कोटेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम से की कार्रवाई की मांग

कोच विकासखंड में राशन की घटतौली को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए हुए प्रदर्शन किया। इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है और कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पूरा मामला कोंच विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बिरगुंवा खुर्द गांव का है। यहां के निवासी रामदेवी, रामदास, प्रमोद, रोशनी, सियारानी, कृष्णा, मिथिला, दीनदयाल, राजा राम, कुलदीप, सौरभ, दौलत, अवध, बृजमोहन, सहित सैकड़ों अंत्योदय राशन कार्ड धारक ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव का कोटेदार सत्यनारायण और उसका लड़का साकेत राशन कार्ड पर कम सामग्री देता है। जब कोई इसका विरोध करता है तो वह ग्रामीणों से अभद्रता करने लग जाता है। इसके साथ ही गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी देता है। इतना ही नहीं समय से वह राशन सामग्री भी उपलब्ध नहीं कराता है। इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन दबंग कोटेदार के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
