खाई में गिरने से ग्रामीण की मौत, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर किया प्रदर्शन

चंपावत, 03 सितंबर (हि.स.)। जिले के जनकांडे क्षेत्र में सीलिंग लड़ी सड़क पर शनिवार रात 9:00 बजे के करीब लड़ीगांव निवासी 43 वर्षीय खीम सिंह फिसल कर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गयी। वह लोहाघाट से अपने घर जा रहा था।
सूचना पर ग्रामीणों ने खाई में उतरकर घायल को बाहर निकाला और लोहाघाट अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत होने की पुष्टि की। ग्रामीणों ने खराब सड़क को हादसे के लिए जिम्मेदार बताया है। खीम की मौत से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है। उन्होंने आज पोस्टमार्टम हाउस के बाहर प्रदर्शन किया।
ग्राम प्रधान दीपक सिंह और ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सड़क काफी बदहाल स्थिति में है। इस स्थान में खाई में गिरने से अब तक चार ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। ग्राम प्रधान ने बतायाकि ग्रामीणों ने सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग डीएम से लेकर सीएम तक की गई। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी समस्या बताई गई, लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसका खामियाजा ग्रामीणों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने कहा सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की गई है,लेकिन इसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
प्रदर्शन करने में पूर्व सूबेदार सुंदर सिंह ,मनोहर देव ,गुमान सिंह ,किशन सिंह, दीवान सिंह , खीमसिंह ,श्याम सिंह, प्रकाश सिंह ,कमला देवी ,अनीता देवी ,गीतादेवी, धना देवी सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।
