• January 3, 2026

संस्कार केंद्र है विद्या भारती के विद्यालय : विकास पुंडीर

 संस्कार केंद्र है विद्या भारती के विद्यालय : विकास पुंडीर

 बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर मेरठ में मंगलवार को बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पूर्व छात्र परिषद के जिला संयोजक विकास पुंडीर ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय एक संस्कार केंद्र हैं। डिग्री कॉलेज में जाने पर भी छात्रों को विद्या भारती के संस्कार जीवित रखने हैं।

बालेराम बृजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान करने वाले कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद मेरठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विपिन शर्मा जी (प्रांत सह संयोजक), विकास पुंडीर (जिला संयोजक पूर्व छात्र परिषद), प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा, विद्यालय के पूर्व छात्र परिषद की इकाई के अध्यक्ष मंजुल त्यागी, सुमित शर्मा ने किया। कक्षा 10 और कक्षा 12 में स्थान प्राप्त करने वाले, नीट परीक्षा 2023 में 1753 रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

विपिन शर्मा ने अध्ययन कर रहे सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के गुण बताए। साथ ही भविष्य में पूर्व छात्र परिषद द्वारा होने वाली करियर काउंसलिंग की भी घोषणा की। सचिव सुमित शर्मा ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा जी ने कार्यक्रम आए हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी आचार्य संदीप शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विनोद अग्रवाल, राजकुमार त्यागी, सुरेंद्र शर्मा, कीर्ति शर्मा, सौरभ सिंह, मधुसूदन त्यागी, दिलीप गोयल, मंदीप राणा, राम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *