सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था, मुकदमा दर्ज

राजधानी के थाना प्रेम नगर में कुछ युवकों के एक मजार को अनौपचारिक तरीके से तोड़कर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड की गई थी। यही गलती युवकों के लिए भारी पड़ गई है। अब वीडियो के आधार पर पुलिस ने कई धाराओं में उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
इस मामले पर देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर का कहना है कि इस तरह के मामले सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का काम करते हैं और कोई भी यदि इस प्रकार की सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देगा या शहर के भीतर शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा तो निश्चित तौर पर पुलिस उसके ऊपर कार्रवाई भी करेगी।
इससे पहले गडरिया मोहल्ला ठाकुरपुर रोड टी स्टेट थाना प्रेमनगर में एक पुरानी मजार, जिसमें साई बाबा की फोटो भी थी। उसको राधा धोनी सेमवाल और उनके अन्य साथियों ने तोड़ा था, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया है। वीडियो के आधार पर प्रेमनगर थाने ने स्वत: संज्ञान लेने लेते हुए थाना प्रभारी पी डी भट्ट ने मुकदमा पंजीकृत कर किया।
इस संदर्भ में पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरष्ठि पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए गए हैं कि किसी को भी जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की इजाजत नहीं है, यदि किसी व्यक्ति ने जनपद में शांति व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
