• October 18, 2025

चलती कार में युवक से तलवे चटवाने का वीडियो वायरल

 चलती कार में युवक से तलवे चटवाने का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश में अमानवीयता का एक और मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक को चलती कार में चप्पलों से पीटा जा रहा है। उसे बेरहमी से लात-घूंसे मारते हुए बदमाश उससे अपने पैरों के तलवे चटवाते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार के अंदर एक युवक को कुछ गुंडे घेरकर बैठे हुए हैं। बेरहमी से उसे लात-घूंसे मार रहे हैं। एक युवक उसी कार में बैठकर वीडियो शूट कर रहा है। मोबाइल के सामने मारपीट करने वाला युवक बार-बार उस युवक से बुलवाने की कोशिश कर रहा है कि गोलू गुर्जर बाप है। इसी बीच मारपीट करने वाला युवक मुंह कैमरे की तरफ मोड़ता है और उससे पैर का तलवा चटवाता है और बोलता है कि पैर दबा और तलवे चाट। जब युवक तलवा नहीं चाटता तो उसके मुंह में जबरन पंजा डाल देता है। दूसरे वीडियो में युवक मारपीट करता है, पीछे से एक युवक उसे चप्पल देता है। फिर इस चप्पल से मुंह और सिर पर बेरहमी से मारता है।

पीड़ित युवक ग्वालियर जिले के डबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जंगीपुरा का रहने वाला है। उसका नाम मोहसिन बताया गया है, जबकि मारपीट करने वाला गोलू गुर्जर के बारे में बताया जा रहा है कि उसका एक घर डबरा और एक गोका मंदिर में है।

एएसपी जयराज कुबेर ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पूर्व मोहसिन और गोलू के छोटे भाई के बीच झगड़ा हो गया था। सात दिन पहले मोहसिन मालनपुर में अपने रिश्तेदार के यहां रहने चला आया। इस बीच मोहसिन को किसी बहाने ग्वालियर बुलाया गया। यहां से उसे गोलू गुर्जर उसके साथी कार में डालकर ले गए। कार में उसके साथ अमानवीय घटना को अंजाम दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने क्राइम ब्रांच और दो थानों की टीम को इसकी पड़ताल में लगाया है। बताया गया है कि शुक्रवार देर रात को पुलिस ने आरोपित की तलाश में दबिश दी है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इससे पहले हाल ही में अमानवीयता के मामले शिवपुरी और सीधी में भी सामने आए हैं। शिवपुरी में दो दलित युवकों को विशेष समुदाय के लोगों ने लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोप लगाकर दो दलित युवकों के साथ मारपीट की थी और उनका चेहरा काला करके जूते-चप्पलों की माला पहनाकर उनका जुलूस निकाला था। इसी तरह सीधी में एक आदिवासी युवक पर कथित भाजपा नेता के लघुशंका करने का मामला भी अभी ठंडा नहीं पड़ा है। इसके बाद अब ग्वालियर में इस तरह का मामला सामने आ गया है। घटना 21 मई की रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर सामने आया। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *