वातावरण होगा स्वच्छ तो हम सब रहेंगे स्वस्थ: दीप्ति गर्ग
सिरसा 31 जुलाई । वातावरण स्वच्छ होगा तो ही हम सब भी स्वस्थ रह सकते हैं और वातावरण के स्वच्छता का सीधा सा नाता पेड़ पौधों से है। आओ हम सभी मिलकर पेड़-पौधे लगाकर अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए प्राकृतिक संसाधनों की अमूल्य सौगात दें। ये उद्गार आज पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमती दीप्ति गर्ग आईपीएस ने पुलिस लाईन डबवाली में एक पेड़ मां के नाम पोधारोपण करने उपरान्त पुलिस कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि वृक्ष निरंतर कार्बन डाइऑक्साइड छोडते है और आक्सीजन छोडते हुए सूर्य की मदद से अपना भोजन तैयार करते हैं। पेड़ द्धारा ऑक्सीजन यानी प्राणवायु छोड़ने के कारण मानव जिन्दा रह सकता है।
मानव का जीवन वृक्षों पर आधारित है अन्यथा सृष्टि नष्ट हो जाऐगी। आजकल वातावरण प्रदूषण से विश्व चिंतित है , मानव जीवन खतरे मे है इसलिये सृष्टि के संरक्षण के लिये हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करके विश्व कल्याण मे अपना योगदान देना चाहिए।
पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रकृति जल, जंगल और जमीन के बिना अधूरी है। भारत विश्व का एकमात्र देश है जहां प्रकृति को ईश्वर का पर्याय माना जाता है। परंतु विडम्बना देखिये कि भारत देश में ही इन तीनों तत्वों का तेजी से ह्रास हो रहा है। उन्होंने इस मौके पर सभी से आह्वान किया कि पृथ्वी पर मानव जीवन के अस्तित्व के लिए तथा प्रकृति को पुनः हरा भरा करने के लिए पौधारोपण अभियान का हिस्सा बनें। यदि प्रकृति बची रहेगी, तभी जीवन बचेगा। इसलिए प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए हमें अपना कर्तव्य निभाना चाहिये। उन्होंने कहा कि खुशी की पहली शर्तों में से एक ये है कि इंसान और प्रकृति के बीच रिश्ते टूटने न पाए। इसलिए हमें चाहिये कि हम संकल्प लें कि पेड़-पौधों को ना सिर्फ लगाएंगे बल्कि उनकी देखभाल कर पर्यावरण बचाने में अपना सहयोग देगें।