अंडर कंस्ट्रक्शन साइट के गड्ढे में गिरी वैन, ड्राइवर घायल
द्वारका इलाके में बीती रात एक वैन जल बोर्ड के अंडर कंस्ट्रक्शन साइट के अंदर अनबैलेंस होकर गड्ढे में गिर गई। गाड़ी चला रहे ड्राइवर को भी चोट लगी। घायल को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन किस्मत अच्छी थी कि उसकी जान बच गई। यह हादसा द्वारका के मधु विहार सर्विस रोड पर भास्कराचार्य कालेज के पास हुआ है।
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे के बारे में पुलिस को रात में सूचना मिली थी। मौके पर तुरंत पुलिस टीम पहुंची तो देखा कि एक वैन जल बोर्ड के अंडर कंस्ट्रक्शन साइट के गड्ढे में गिरा हुआ है। वहां पर लोगों की भीड़ थी, पता चला कि वैन में अकेला ड्राइवर ही था, उसे चोट लगी है। जिसे निकालकर अस्पताल में ले जाया गया है। लेकिन वह खतरे से बाहर है। घायल की पहचान राकेश के रूप में हुई है।
पुलिस को जांच में यह भी पता चला की वैन चलाते समय वैन का ड्राइवर फोन का इस्तेमाल कर रहा था और उसका ध्यान भटक गया। जिससे उसकी वैन अनबैलेंस होकर साइड में लगे बेरिकेट को टक्कर मारकर गड्ढे में गिर गई। बाद में क्रेन की मदद से वैन को काफी देर के बाद गड्ढे से बाहर निकल गया।




