भालू के हमले में बुजुर्ग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
जिले के विकासखंड मोरी पंवाणी गांव निवासी राय सिंह (55) पर भालू ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घायल को दस किलोमीटर पैदल डंडी- कंडी के सहारे सड़क मार्ग तालुका पहुंचा।
घटना सोमवार तड़के सुबह की जब गोविंद वन्य जीव विहार के पार्क क्षेत्र के पंवाणी गांव निवासी राय सिंह को भालू ने घायल कर दिया। घायल को डंडी, कंडी के सहारे तालुका तक लाया गया, वहां से वाहन से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया है।
कांग्रेस नेता राजपाल रावत ने बताया गया कि पंवाणी गांव के राय सिंह अपनी भेड़-बकरियों के साथ गांव के खेतों में चरान चुगान के लिए गए थे, जहां घात लगाए भालू ने उक्त व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया।




