बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर नौ राउंड पूरे, दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे

देहरादून, 13 जुलाई । उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर में हुए उपचुनाव के नतीजे कुछ ही घंटों में आ जाएंगे। शनिवार सुबह से मतगणन हो रही है। दोनों सीट पर नौ राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
मंगलौर सीट पर नौ राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन को 30173 वोट, भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना को 30080 वोट, बसपा के उम्मीदवार उबैदुर रहमान को 18664 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार विजय कुमार कश्यप 333, निर्दलीय उम्मीदवार दीपक कुमार को 298 वोट मिले हैं।
बद्रीनाथ सीट पर नौ राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला को 17657 वोट, भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को 14242 वोट, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी को 285, निर्दलीय उम्मीदवार नवल किशोर खाली को 828 वोट मिले हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव की पीजी कॉलेज गोपेश्वर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हो रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की गई। गणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। गणना 15 राउंड तक चलेगी। उल्लेखनीय है कि दोनों सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था। मंगलौर में 69.73 प्रतिशत और बद्रीनाथ में 52.26 प्रतिशत मतदान हुआ था।
