• April 19, 2025

केजरीवाल के यमुना वाले बयान पर मचा बवाल , हरियाणा सरकरा केजरीवाल के खिलाफ करेंगी FIR

दिल्ली में सियासी संग्राम बढ़ती ही जा रही हैं. इसी बिच केजरीवाल के एक बयान ने अब तूल पकड़ लिया हैं. केजरीवाल ने कुछ दिन पहले हरयाणा सरकार पर यमुना में जहर मिलाने का आरोप लगाया था. जिस बयान ने अब तूल पकड़ लिया हैं. और अब हरियाणा सरकार ने केजरीवाल पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही हैं.

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा हैं की ये जो केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर युमना में जहर मिलाने का आरोप लगाया हैं. ये बिल्कुल ही गलत आरोप जिसको लेकर हरियाणा सरकार अब केजरीवाल पर FIR दर्ज करवाएगी। सोनीपत में CJM की कोर्ट में डिज़ास्टर मैनेजमेंट की धारा 2D, 154 के तहत मामला दर्ज करवाया जाएगा. गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा और दिल्ली की जनता में पैनिक फैलाने का काम किया है.

विपुल गोयल ने कहा कि केजरीवाल कह रहे हैं कि यमुना में हरियाणा सरकार ने जहर मिलाया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि वह भी यमुना का पानी पीते हैं. राष्ट्रपति भी इस पानी को पीती हैं, तो क्या हरियाणा जहरीला पानी देगा? उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. इसे लेकर हरियाणा की सरकार उन्हें नहीं बख़्शेगी. केजरीवाल के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.

तीन साल की सजा का प्रवधान हैं
केजरीवाल के इस आरोप के बाद चुनाव आयोग ने उनसे सबूत पेश करने को कहा था। इलेक्शन कमीशन ने एक पत्र जारी करते हुए कहा की ये एक गंभीर आरोप हैं जो राज्यों के बीच दुश्मनी पैदा कर सकता हैं और इसके लिए तीन साल की सजा का प्रवधान हैं.

ये कहा था केजरीवाल ने
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है. यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है. भाजपा की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है. हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया. उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया है, जिसे जल उपचार संयंत्रों द्वारा भी साफ नहीं किया जा सकता है. इससे दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पानी की कमी हो गई है

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *