• September 8, 2024

UP Investors Summit 2023: कोलकाता रोड शो में मिले 7000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 14 हजार को मिलेगा रोजगार

 UP Investors Summit 2023: कोलकाता रोड शो में मिले 7000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 14 हजार को मिलेगा रोजगार

Breaking news background

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के जरिए यूपी को नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के योगी सरकार के प्रयासों में पश्चिम बंगाल के उद्यमी भी साझीदार बनें हैं। मंगलवार को कोलकाता के द ओबराय ग्रैंड होटल में आयोजित रोड शो में पश्चिम बंगाल के उद्यमियों ने उत्तर प्रदेश सरकार सरकार की आर्थिक नीतियों पर मुहर लगाते हुए लगाते हुए करीब 7000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के लिए 14 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

पश्चिम बंगाल उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए क‍िया आमंत्रित

  • इन एमओयू के धरातल पर उतरने से करीब 14 हजार रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इस मौके पर उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो संदेश भी देखा।
  • रोड शो के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने योगी सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों की चर्चा करते हुए उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
  • मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यूपी की नीति और माहौल सबसे बेहतर है, इसलिए हम आप सभी को बड़े बाजार में आमंत्रित कर रहे हैं।
  • इस मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, आइटी राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, अपर मुख्य सचिव (कृषि) मनोज सिंह, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी, एमएसएमई सचिव प्रांजल यादव भी मौजूद रहे।

इन कंपनियों के साथ हुआ एमओयू

टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स ने 250 करोड़ का एमओयू किया। वहीं, हल्दीराम भुजिया ने 500 करोड़, अनमोल फीड्स ने मछली पालन के लिए 50 करोड़, ग्रीनटेक एनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 2000 करोड़, एलेनबेरी (मेडिकल गैस) ने 200 करोड़, श्याम मेटालिक्स ने 630 करोड़, ईस्टर्न इक्यूपमेंट ईएनटी ने 25 करोड़, टेक्सटाइल में लक्स इंडस्ट्री लिमिटेड ने 50 करोड़, कैप्टन स्टील ने 1650 करोड़, एसकेएम ग्रुप ने 200 करोड़, एसआरएमबी ने स्टील मैनुफैक्चरिंग ने 250 करोड़, इनफिनिटी इंफोटेक पार्क ने 400 करोड़, फूड प्रोसेसिंग के लिए बाला जी वेफर्स ने 500 करोड़, मेघदूतम ट्रेवल्स ने 150 करोड़ रुपये के एमओयू किए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *