• January 2, 2026

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभावितों को हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन दिया

 भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभावितों को हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन दिया

भाजपा जोशीमठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र पगनो, गुलाबकोटी, पाखी आदि क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और ग्रामीणों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

सीमान्त प्रखंड जोशीमठ का पगनो गांव भूस्खलन की त्रासदी झेल रहा है। गांव के ऊपर से लगातार हो रहे भू कटाव के कारण पगनो गांव खतरे की जद में आ गया है। गांव के कई परिवारों को आसपास के सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

हालात इतने खराब हो चले हैं कि प्रभावित परिवार टेंटों और दूसरों के घरों में रहने को विवश हैं। हालांकि प्रशासन की टीम भी समय समय पर प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों में जुटी है, जो भारी भूस्खलन की दृष्टि से नाकाफी है। भाजपा पदाधिकारियों ने प्रभावित ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भाजपा चमोली के जिलाध्यक्ष के माध्यम से शासन को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए हर संभव सहायता की जाएगी।

भाजपा कार्यकर्ताओं के दल में मंडल अध्यक्ष संदीप नौटियाल, महामंत्री प्रदीप फर्स्वाण, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी, जिला मंत्री लक्ष्मण फरकिया, नरेन्द्र राणा, प्रदीप,अजय पंवार, दिनेश रावत, बीरेंद्र पंवार, सूरज राणा व दिगम्बर सिंह राणा आदि शामिल थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *