डीएवी में दो हजार छात्र-छात्राओं ने ली स्वच्छता की शपथ
केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार डीएवी में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर आज प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में करीब दो हजार छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता शपथ लिया। इस अवसर पर संगीत शिक्षक अंजनी कुमार अंजन ने स्वरचित गीत ‘आया नया विहान स्वच्छता का है यह अभियान’ बच्चों के साथ गाकर सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में प्राचार्य सविता ने बच्चों से स्वच्छता के लिए प्रत्येक दिन जागरूक होने का आह्वान किया तथा बच्चों को जन जागरण से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता में तत्पर रहने वाले बच्चों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। उन्होंने बताया कि पखवाड़े में विभिन्न समूह के बच्चों ने प्रत्येक दिन दो-दो घंटे साफ-सफाई में अपना सहयोग देकर इसे सफल बनाया।
साफ-सफाई में विद्यालय इकोक्लब के को-ऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार, संदीप मिश्रा, अंजनी कुमार तथा छात्रा राजनंदनी, आर्यन एवं आदित्य तिवारी की भूमिका सराहनीय रही। इस दौरान डीएवी क्लस्टर लेवल के खेल आयोजन में चयनित 60 खिलाड़ियों तथा खेल शिक्षक सुनील प्रसाद राय, मनोज कुमार चौबे एवं किरण कुमारी के साथ प्राचार्य ने हवन कर जमुई एवं लखीसराय जाने वाली खेल टीम को शुभकामना दी।
इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तहत राज्य स्तर पर प्रदर्शन के लिए चयनित जूनियर ग्रुप में सातवीं वर्ग की छात्रा जिनत फातिमा एवं भिनी गौतम का उत्साहवर्धन किया गया। जिन्होंने ‘शैवाल पर आधारित जैव इंधनों का उत्पादन संभव है’ परियोजना कार्य किया। सीनियर ग्रुप में नवम वर्ग के छात्र मिलिंद वत्स एवं अक्षत शांडिल्य के ‘बांस से सतत विकास हेतु तैयार उपयोगी वस्तु जो पर्यावरण के लिए हितकर हो’ परियोजना की सराहना की गई।





