जादवपुर विश्वविद्यालय के पास गांजा के साथ पकड़े गए दो युवक

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जादवपुर विश्वविद्यालय के पास गांजा के साथ दो युवकों को धर दबोचा है। इनकी पहचान 21 साल के तनिष्क पांडे और इसी उम्र के विवेक अग्रहरी के तौर पर हुई है। एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस हरि कृष्ण पाई ने शनिवार अपराह्न इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है की पुख्ता सूचना के आधार पर इन्हें शुक्रवार रात पूर्व जादवपुर थाना अंतर्गत विश्वविद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से 851 ग्राम विदेशी गांजा बरामद किया गया है जिसे डार्क नेट के जरिए आर्डर किया गया था। इनमें से तनिष्क मूल रूप से कोलकाता के तिलजला थाना अंतर्गत पिकनिक गार्डन का रहने वाला है जबकि विवेक अग्रहरी कसबा थाना क्षेत्र के नस्करहाट का निवासी है।
इन दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि ये लोग गांजा को कहां से मंगाए थे और किस लिए ले जा रहे थे। दोनों छात्र हैं या नहीं इस बारे में फिलहाल पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
