ट्रेलर और स्कॉर्पियो की टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल

कोडरमा, 8 जुलाई । कोडरमा थाना अंतर्गत कोडरमा घाटी नौवा माइल पर सोमवार की सुबह 7:30 बजे दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में स्कॉर्पियो पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों की पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी खुर्शीद आलम (उम्र 55 वर्ष) एवं शिवलाल कुमार (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया। घायलों ने बताया कि एक स्कॉर्पियो पर 7 लोग सवार होकर समस्तीपुर से रांची जा रहे थे। इस दौरान कोडरमा घाटी में ट्रेलर से टक्कर के बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर उनके स्कॉर्पियो के ऊपर पलट गया। जिसमें वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वाहन पर सवार लोग घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस पहुंचकर क्रेन के सहयोग से घायलों को बाहर निकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया। जहां फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में दोनों का इलाज चल रहा है।
