चोरी के वाहनों के साथ दो गिरफ्तार

चोरी के वाहनों के साथ दो गिरफ्तार
देहरादून, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से की गई चोरी किए गए दो वाहनों के साथ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। लक्की कुंदन ने अपनी स्कूटी चोरी होने की जानकारी दी थी, जिसका अनावरण हो गया है। यह चोरी सार्थक त्यागी ने की थी। उन्हेंं स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार लक्ष्मण चौक कोतवाली से सेनूद्दीन पुत्र नसरुद्दीन ने बुलट मोटरसाइकिल चोरी की जानकारी दी। सीसीटीवी के माध्यम से आरोपित अमित भारद्वाज को भी बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
