फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को गुमराह करने वाले दो गिरफ्तार
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को गुमराह करने वाले दो शातिरों को बस्ती की साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने मेटा प्लेटफार्म व अन्य अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए अभियुक्त जितेन्द्र गिरी उर्फ पंकज(39) पुत्र महेन्द्र गिरी, पिन्टू पासवान पुत्र छड्डू पासवान ग्राम परसरामपुर सिकटिया थाना अलीनगर जिला चन्दौली को मुगलसराय जनपद चन्दौली से गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी में साइबर क्राइम पुलिस थाना,बस्ती के पुलिस का उल्लेखनीय योगदान है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों को कोई धन्धा नहीं चल रहा था। जब भी मैं खाली रहता हूं अपने परिचित पिन्टू पासवान के माध्यम से फेसबुक एकाउण्ट अलग-अलग नामों से बनवाता हूं तथा किसी सम्भ्रान्त अथवा अधिकारियों की फोटो आदि भी अपने फर्जी फेसबुक एकाउण्ट की प्रोफाइल पर लगाता हूं। जिससे मैं अमीर लोगों से फेसबुक पर दोस्ती कर सकूं और उनसे पैसा आदि मांग सकूं। हम लोग अपनी पहचान छिपाने के लिए विभिन्न नाम पत्तों का फर्जी आधार कार्ड रखते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। इसके पहले अभियुक्तों पर साइबर क्राइम पुलिस थाना बस्ती पर आई0टी0 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था।




