Twitter: गायब हुआ ब्लू टिक, ऐसे आएगा वापस
टेक डेस्क: ट्विटर के CEO Elon Mask ने देर रात एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी को चौंका दिया है | ट्विटर ने अनपेड अकाउंट से भारी संख्या में दिल्ली के प्रभावी लोगों व राजनेताओं के ब्लू टिक स्टेटस हटा दिए हैं | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सीएम अरविंद केजरीवाल सहित सभी के नाम इसमें शामिल हैं |
दरअसल, ट्विटर ने अपनी घोषणा के मुताबिक वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं | जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया है, उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटाए गए हैं |
उप्र: विधान परिषद के मनोनीत सदस्यों ने ली शपथ
एलन मस्क ने कही थी ये बात
बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था | उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल 2023 के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन अभी तक नहीं लिया है | दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर एलन मस्क ने इस बात पर जोर देकर कहा था कि यदि ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए मंथली चार्ज देना पड़ेगा |