धार: अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराया ट्राला, चार घंटे तक फंसा रहा चालक

धार, 15 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में शनिवार सुबह एक ट्राला अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया। हादसे के बाद ड्राइवर अंदर ही फंस गया और लोगों से जान बचाने की गुहार लगाता रहा। ग्रामीण और पुलिस उसका हौसला बढ़ाते रहे और क्रेन की मदद से चार घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकर उसे बाहर निकाला जा सका। ड्राइवर और परिचालक को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार घटना धार- गुजरी रोड़ के भारुडपुरा घाट पर शनिवार सुबह 6 बजे की है। ट्राला क्रमांक एमच 18 बीजी 1496 धार से धामनोद की ओर जा रहा था। तभी भारुडपुरा घाट पर अंधे मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर ट्राला पहाड़ी से टकरा गया। ट्राले के अंदर वजनी केबल थी, जो ड्राइवर के केबिन पर आ गई। जिसके बाद परिचालक इससे टकराकर बाहर जा गिरा और घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे तुरंत इलाज के लिए नालछा अस्पताल भेजा गया। वहीं राजस्थान निवासी ड्राइवर देवीलाल उम्र 35 साल के पैर में लोहे की केबल आ जाने से वो स्टीयरिंग के वहीं फंस गया। पुलिस और ग्रामीणों ने क्रेन की मदद से चार घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला और एंबुलेंस से धामनोद अस्पताल पहुंचाया।
