• September 8, 2024

Tripura Assembly Elections : त्रिपुरा दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने विजय संकल्प रैली को किया संबोधित, कहा – ”हमने त्रिपुरा के लोगों को चंदा-चंदा करने वालों से मुक्त किया”

नेशनल डेस्क : पीएम मोदी आज त्रिपुरा दौरे पर पहुंचे है. पीएम मोदी धलाई के अंबासा पहुंच विजय संकल्प रैली में शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भी उपस्थित हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि,” पहले त्रिपुरा में एक ही शब्द सुनने को मिलता था ‘चंदा’। इन्होंने तीन दशक तक चंदे के नाम पर लोगों को लूटने का लाइसेंस देकर रखा था. हमने त्रिपुरा के लोगों को चंदा-चंदा करने वालों से मुक्त कर दिया है.”

”भाजपा के शासन में राज्य में कानून का राज”- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, ”त्रिपुरा पर मां त्रिपुर सुंदरी का आशीर्वाद है। हमारी सरकार त्रिपुरा को त्रि-शक्ति से बढ़ा रही है, वो शक्ति है- आवास, आरोग्य और आमदनी। आवास, आरोग्य और आमदनी त्रिपुरा के लोगों का जीवन आसान बना रही है. पहले त्रिपुरा के पुलिस स्टेशनों पर सीपीएम कैडर का कब्जा था, लेकिन अब भाजपा के शासन में राज्य में कानून का राज है. अब राज्य में महिला सशक्तिकरण है और लोगों के लिए जीवनयापन करना आसान हो गया है.”

ये भी पढ़े :-Soft Hindutva की तरफ PM Modi ने बढ़ाया कदम ? बोहरा मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम में की शिरकत…..

”चंदे के नाम पर होने वाली लूट लगी रोक” – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बीते सालों में भाजपा द्वारा राज्य में किये गए बदलाव पर बोलते हुए कहा कि, ”त्रिपुरा में एक ही शब्द सुनने को मिलता था ‘चंदा’। इन्होंने तीन दशक तक चंदे के नाम पर लोगों को लूटने का लाइसेंस देकर रखा था। हमने त्रिपुरा के लोगों को चंदा-चंदा करने वालों से मुक्त कर दिया है. त्रिपुरात्रिपुरा के गरीबों, युवाओं, माताओं-बहनों, जनजातियों के लिए पार्टी ने नए लक्ष्य तय किए और पार्टी ने उन्हें पूरा करने का संकल्प लिया हैं. त्रिपुरा के लोगों को याद रखना है आपके एक वोट की शक्ति से त्रिपुरा वामपंथ के कुशासन से मुक्त हुआ है.”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *