पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार को श्रद्धांजलि दी

हरिद्वार, 21 जुलाई । रविवार को जिला महानगर कांग्रेस कमेटी व अम्बरीष कुमार विचार मंच ने पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर हवन पूजन भी किया गया।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने जीवन पर्यंत वैचारिक, सैद्धांतिक राजनीति की और कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
अम्बरीष कुमार विचार मंच के महामंत्री देवाशीष भट्टाचार्य और वरिष्ठ नेता इरफान अंसारी ने कहा कि अम्बरीष कुमार धर्मनिरपेक्ष, सांप्रदायिक सौहार्द के ध्वजवाहक रहे।
युवा नेता वरुण बालियान और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने पिछले पांच दशक में संघर्ष की अमिट छाप हरिद्वार की राजनीति में पेश की।
महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और निवर्तमान पार्षद इसरार अहमद ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने जीवन भर राजनीतिक उसूलों से समझौता नहीं किया।
