फतेहाबाद में चुनावी डयूटी वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू

 फतेहाबाद में चुनावी डयूटी वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू

फतेहाबाद, 28 अगस्त । हरियाणा विधानसभा आम चुनाव को संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। बुधवार को डीपीआरसी भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में चुनाव अहम हिस्सा होते हैं।

इन चुनावों की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिये यह जरुरी है कि इस प्रणाली से जुड़े हर व्यक्ति को इसमें दक्षता होनी चाहिए। चुनाव से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी इस कार्य की बारीकियों को समझें और निष्पक्ष चुनाव में अपना अहम रोल अदा करें।

उपायुक्त ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाना भारत निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आपसी तालमेल व समन्वय से कार्य करते हुए ईमानदारी व निष्पक्षता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना होगा।

विधानसभा आम चुनाव की सफलता का दारोमदार पूर्ण रूप से अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्य कुशलता पर टिका है। जो अधिकारी-कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया से संबंधित बारीकियों को अच्छी तरह से समझेंगे, उनके समक्ष चुनाव के दौरान कोई परेशानी व समस्या नहीं आएगी। यदि कोई परेशानी व समस्या आती भी है, तो वे उसे अच्छे से हैंडल कर लेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनाव प्रशिक्षण अभियान के नोडल अधिकारी एवं जिप सीईओ सुरेश कुमार ने कहा कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी चुनाव से संबंधित हैंडबुक को अच्छी तरह से पढ़कर समझ लें। उन्होंने कहा कि चुनाव कराना बहुत ही संवेदनशील व जिम्मेदारी भरा कार्य है। उन्होंने कहा कि जिले औरमें एक अक्टूबर को मतदान होना है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी चुनाव के एक-एक बिंदु को अच्छी तरह से समझ लें, ताकि बाद में कोई परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि सामान की सूची के साथ ईवीएम मशीन और वीवीपैट के नंबर का बूथ से मिलान अवश्य करेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *