कैडेट्स को दी ट्रैफिक और साइबर संबंधी जानकारी

हल्द्वानी, 24 जुलाई । रानीबाग स्थित आर्मी कैंप में मंगलवार को यातायात पुलिस ने 300 एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों की जानकारी के साथ साइबर अपराध और जालसाजी से बचने के बारे में जागरूक किया।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवराज सिंह बिष्ट और उनकी टीम ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नशे में गाड़ी चलाने, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड और रैश ड्राइविंग करने पर होने वाली कानूनी कार्रवाई के बारे में कैडेट्स को बताया। टीम के सदस्य पंकज साही ने बतौर साइबर वॉलंटियर एनसीसी कैडेट्स को साइबर अपराध से बचाव के बारे में बताया। इस दौरान यातायात निरीक्षक की टीम ने डायल 112, महिला हेल्पलाइन, निशुल्क एंबुलेंस सेवा, साइबर हेल्पलाइन नंबर भी कैडेट्स को नोट कराए।
