अनियंत्रित तेज रफ्तार कार दलपत सागर में गिरने से तीन युवकों की मौत

जगदलपुर, 20 जून जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दलपत सागर मार्ग में बुधवार देर रात लगभग 11:45 बजे धरमपुरा की ओर आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार राम मंदिर के आगे मछुआरों का देव मंदिर के पास दलपत सागर में गिर गई। इस दुर्घटना में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई है।
दुर्घटना की सूचना वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार को क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला और युवकों के शव को मेकाॅज भिजवाया गया। कोतवाली टीआई सुरेश कुमार जांगड़े ने बताया कि इस दुर्घटना में नगरनार में काम करने वाले अनुराग मसीह उम्र 34 वर्ष निवासी भिलाई, सोहैल राय उम्र 35 वर्ष निवासी कोलकाता और देवीदत्त होटा उम्र 34 वर्ष निवासी रायपुर की मौत हो गई है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसका गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा, मामले की जांच जारी है।
