• February 6, 2025

प्री डीएलएड परीक्षा में डमी कैंडीडेट मामले में तीन गिरफ्तार

 प्री डीएलएड परीक्षा में डमी कैंडीडेट मामले में तीन गिरफ्तार

धौलपुर , 3 जुलाई। जिले में आयोजित प्री डीएलएल परीक्षा में डमी कैंडीडेट मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में अपने भाई की जगह परीक्षा देने वाले डमी कैंडीडेट सतेन्द्र सहित उसका दोस्त जगदीश तथा भाई संजय शामिल हैं। डमी कैंडीडेट सतेन्द्र और उसका दोस्त जगदीश निजी स्कूल में अध्यापन का काम करते हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि तीस जून को जिले में आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर एक डमी कैंडीडेट द्वारा अपने भाई के स्थान पर परीक्षा देने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने अपने भाई संजय के स्थान पर परीक्षा देते हुए डमी कैंडीडेट सतेन्द्र को पकडा था। इस मामले में अनुसंधान के बाद में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बुधवार दोपहर मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सदर थाने पर प्रकरण संख्या 230/2024 धारा 419,120बी, 467,468,471 आईपीसी व 3/6 राजस्थान परीक्षा अधिनियम 1992 में दर्ज मामले में यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किए आरोपितों में संजय पुत्र भोलूराम कुशवाह उम्र 24 साल निवासी लाडमपुर थाना मनियां जिला धौलपुर, जगदीश पुत्र भोलूराम कुशवाह उम्र 28 साल निवासी लाडमपुर थाना मनियां जिला धौलपुर तथा सतेन्द्र पुत्र बनवारी कुशवाह निवासी लडमपुरा थाना मनियां जिला धौलपुर शामिल हैं। मुख्य आरोपित सतेन्द्र कुशवाह तीस जून को प्री डीएलएड परीक्षा में डमी कैंरीडेट बनकर परीक्षा थी। एसपी ने बताया कि अपने चचेरे भाई संजय की जगह पेपर दे रहा सतेन्द्र पूर्व में बीएसटीसी कर चुका है तथा वर्तमान में एक निजी स्कूल में अध्यापन का काम करता है। पुलिस की पडताल में यह भी सामने आया है कि डमी सतेन्द्र ने अपने दोस्त जगदीश के कहने पर ही जगदीश के भाई संजय के स्थान पर प्री डीएलएड का पेपर दे रहा था। तभी एडमिट कार्ड से मिलान करने पर उसके डमी कैंडीडेट होने की बात सामने आई थी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *