दिव्यांगजन को पहले मिलते थे तीन सौ रुपये पेेंशन, 15 सौ देने पर विचार – नरेन्द्र कश्यप
दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि दिव्यांगजन को उत्तर प्रदेश में तीन सौ रुपये पेंशन के रुप में मिलते थे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आयी तो एक हजार रुपये मिलने लगे। अब हमारी सरकार 15 सौ रुपये करने पर विचार कर रही है।
राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि बोर्ड की बैठक में दिव्यांगजन से जुड़े सभी अधिकारियों को बुलाया गया था और उनके कार्यो की समीक्षा की गयी। उन्हें आगामी योजनाओं के तहत सक्रिय भूमिका निभाते रहने के निर्देश दिये गये है। वहीं अधिकारियों ने भी दिव्यांगजन को सरकारी योजनाओं का हर स्थिति में लाभ दिलाने का विश्वास दिलाया है। सरकार की योजना दिव्यांगजन को लाभान्वित करें, इसके लिए अधिकारियों ने सूची बनाकर कार्य करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी दिव्यांगजन को आगामी योजना में सूचीबद्ध किया जायेगा। जिससे कोई भी दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से छूट न जाये। दिव्यांगजन के लिए सरकार की ओर से आधुनिक उपयोगी वाहनों को उपलब्ध कराया जा रहा है। दिव्यांगजन को वाहनों के वितरण के लिए कई कार्यक्रम हो चुके हैं। आगे भी वितरण कार्यक्रम कराये जायेंगे।





