उत्तराखंड में गर्मी से जल्द मिलेगी राहत

देहरादून, 16 जून (हि.स.)। उत्तराखंड में पड़ रही गर्मी से जल्द ही राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर में 16-17 जून को कहीं-कहीं पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है जबकि 18 जून को ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार को छोड़कर पूरे प्रदेश में बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है जबकि 19-20 जून को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार जताए गए हैं। इस अवधि में कहीं कहीं गरज के साथ झोंकेदार हवाएं चलेगी और आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। इससे पहले लगभग सभी क्षेत्रों में कहीं कहीं ऊष्म लहर चलेगी।
