• December 23, 2024

सड़क हादसे पर काबू के लिए युवाओं ने उतारी वाहन चालकों की आरती, दिया फूल

 सड़क हादसे पर काबू के लिए युवाओं ने उतारी वाहन चालकों की आरती, दिया फूल

बेगूसराय में बेतहाशा बढ़ते सड़क हादसे पर रोक लगाने के लिए अब युवाओं की टोली सड़क पर उतर आई है। युवाओं ने बीच सड़क पर गाड़ी लगाने वाले ईयरफोन ब्लूटूथ लगाकर चलने वाले की आरती उतारी और गुलाब फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।

सबसे पहले माया कौशल्या फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सड़क सुरक्षा यात्रा निकाला गया। एनएच-31 स्थित बलिदानी दुर्गा स्थान के समीप जमा हुए कार्यकर्ताओं ने वहां से यात्रा निकाली गई। जो ट्राफिक चौक, बस स्टैंड होते हुए पावर हाउस चौक से वापस रेलवे स्टेशन, ट्राफिक चौक होते हुए आंबेडकर चौक पहुंची।

सड़क सुरक्षा यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास समीप सड़क पर गाड़ी लगाकर यात्री चढ़ा रहे वाहन चालकों की आरती उतारी तथा गुलाब का फूल दिया। उन्हें बताया गया कि आपके द्वारा सड़क पर गाड़ी लगाने से आमलोगों का जीवन कितना खतरा से भरा है। लोग बेवजह जाम से परेशान रहते हैं।

वहीं, मोटरसाइकिल सवार लोगों को हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन में सवार लोगों को सीट बेल्ट लगाने की अपील की। इसके साथ ही यात्रा के दौरान ईयर फोन, ब्लू टूथ, मोबाइल फोन उपयोग नहीं करने का अनुरोध किया। पान, गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की भी अपील किया गया।

युवाओं ने राहगीरों और फुटपाथ दुकानदारों से बेवजह बेतरतीब ढंग से सड़क पर गाड़ी और दुकान नहीं लगाने की अपील की। संस्था के सचिव रौशन कुमार ने कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सुधरेंगे जग सुधरेगा के सिद्धांत पर हम काम करेंगे तो सभी बेगूसराय वासी सही और सुरक्षित यात्रा कर पाएंगे।

हादसे पर रोक लगाने के लिए आयोजित इस सड़क सुरक्षा यात्रा का नेतृत्व शिक्षक रजनीकांत, आनंद, विकास एवं बमबम कर रहे थे। इस मौके पर रश्मि, सत्यम, अमृत, दौलत, दीपक, हर्ष, राहुल, प्रवीण, ऋषभ एवं सिद्धार्थ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *