तीन माह में घर की छत पर तैयार हो जाएगी सब्जी – वीरेंद्र

आशियाना क्षेत्र में गतिविधि गौ सेवा का बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। गतिविधि गौ सेवा के दक्षिण भाग संयोजक वीरेंद्र ने कहा कि गोबर की खाद से घर की छत पर शुद्ध सब्जी तैयार हो जाएगी। मौसम के अनुसार सब्जी लगाएं। तीन माह में ही सब्जियां मिलने लगेंगी।
वीरेंद्र ने कहा कि गोबर को फेंकिए नहीं। उसे सुखा कर रख लें और खाद बनाएं। गोबर को सुखाएं और उसे चूरा बनाकर गौ मूत्र मिला लें। फिर उसे मिलाकर धूप में रखे। खाद बनाएं और गमले में एक तिहाई हिस्से में मिट्टी के साथ उपयोग कर सब्जी के पौधे लगाएं।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने घर में एक-एक गमला लगाए। हम बार-बार आएंगे और आप के गमले में पौधे उगाकर ही मानेंगे। आप सभी सहयोग करेंगे तो निश्चित ही गमले में सब्जी के पौधे लग जाएंगे। घर में सब्जी उगेगी, जिसे घर की रसोई में पकाकर आप अपने परिवार के साथ खाएंगे।
इस अवसर पर भाग प्रशिक्षण संयोजक सतगुरु ने कार्यक्रम का संचालन किया। विभाग संयोजक शरद चंद्र, गौसेवक ओमप्रकाश सहित मातृशक्ति और गौ भक्त उपस्थित रहे।
