• December 30, 2025

अधिकारियों के कामों से जनता खुश नजर आये : विधायक कंडारी

 अधिकारियों के कामों से जनता खुश नजर आये : विधायक कंडारी

देवप्रयाग विधानसभा की समस्याओं के निस्तारण को लेकर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की अध्यक्षता में डीएम मयूर दीक्षित की मौजूदगी में सम्बंधित विभागों की बैठक जिला सभागार में हुई। इसमें विधायक कंडारी ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर कोताही न बरतें। प्रयास करें कि जनता अधिकारियों की कामों से खुश नजर आये।

बैठक में डीएम ने विधायक कंडारी से वार्ता के बाद सामने आई शिकायतों पर सीएचसी कीर्तिनगर व सीएचसी हिन्डोलाखाल में अल्ट्रासाउण्ड व एक्स-रे मशीन लगाकर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के कड़े निर्देश दिए। इसके साथ ही हार्ट रोग से सम्बंधित स्वास्थ्य चेकिंग कैम्प लगाने और चिकित्सालय के वाहनों के लिए वाहन चालक उपलब्ध कराये जाने के सीएमओ को निर्देश दिए। रोस्टर वाइज अल्ट्रासाउण्ड करवाने को कहा। चौरास-नैथाणा पुल पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था बनाने के लिए डीएम ने रेलवे के अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था करने के साथ ही धूल उड़ने पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए।

कुछ स्कूलों में छत टपकने और जीवीके कम्पनी के प्रभावित गांवों को अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न दिये जाने पर डीएम ने डीईओ को शीघ्र इस्टीमेट उपलब्ध कराने, एसएलओ को भूमि मुआवजा का नियमानुसार भुगतान करने के निर्देश दिए।

विधायक कंडारी ने लक्षमोली पम्पिंग पेयजल योजना निर्माण में आ रही दिक्कतों के चलते रिवर चैनेलाइजेशन करने, श्रीनगर-सुमाड़ा में जीवीके कम्पनी के कारण पानी की दिक्कत, ग्राम पंचायत मंगसू, मढ़ी, थापली में नहर के दोनों ओर सड़क निर्माण का कार्य, राउमा विद्यालय मलेथा एवं लक्ष्मोली का भवन निर्माण, राजकीय इण्टर कॉलेज बागवान का भवन निर्माण, मलेथा व लक्षगोली में सोलर हाई मार्स लाईट लगाने, निर्माणाधीन रेवले स्टेशनों के पास रास्तों का निर्माण, देवली में घेरबाड़, मलेथा गांव की सिंचाई नहर ठीक करने, घिल्डियालगांव में रास्ता निर्माण का कार्य शीघ्र करने की हिदायत दी। इस पर डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को देवप्रयाग विधानसभा के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, सीएमओ डा मनु जैन, एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पन्त, डीईओ बेसिक वीके ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *