गैर जमानती वारंट जारी होने पर भी गिरफ्तार नहीं हो रहा है सद्दाम, देता है हत्या की धमकी

मुकदमा के गवाह एवं वादी को धमकाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक अपने अधिकारियों को लगातार आदेश देते रहते हैं। लेकिन हालात यह है कि उस आदेश पर अमल करने के बदले न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है।
जबकि, आरोपी द्वारा वादी को खुलेआम हत्या करने की धमकी दी जा रही है। ताजा मामला बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र का है। जहां कि नामजद आरोपी मो. सद्दाम हुसैन के विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किए जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। सद्दाम हुसैन वादी राजेश कुमार सिन्हा को सरेआम हत्या की धमकी दे रहा है।
इससे डरे-सहमे राजेश कुमार सिन्हा ने पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को आवेदन देकर जान- माल की रक्षा करने की गुहार लगाया है। पीड़ित ने बताया कि मैंने नवाब चौक निवासी मो. इम्तियाज आलम एवं मो. सद्दाम हुसैन के विरुद्ध बेगूसराय न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया था। जिसमे न्यायालय द्वारा सम्मन के बाद वारंट एसपी के माध्यम से नगर थाना को दिसम्बर 2022 में भेजा गया।
इसके बाद पुनः न्यायालय द्वारा मो. सद्दाम के विरुद्ध 22 फरवरी 2023 को गैर जमानती वारंट नगर थाना भेजा गया। इस पर भी कार्रवाई नहीं हुई तो एक जून रिपोर्ट मांगा गया। इसके बावजूद आज तक नामजद को गिरफ्तार नहीं किया गया और ना ही गिरफ्तारी की दिशा में कोई अग्रसर करवाई की जा रही है। जबकि सद्दाम हुसैन बराबर नगर थाना कैंपस आसपास एवं न्यायालय परिसर में अपराधी साथियों के साथ बैठा रहता है।
गिरफ्तार नहीं किए जाने से आरोपितों का मनोबल बढ़ गया है। आए दिन मुझे राह चलते गाली-गलौज करते हुए मुकदमा वापस लेने के लिए खुलेआम धमकी देता है। मुकदमा वापस या समझौता नहीं करने पर हत्या करने एवं करवाने की धमकी देता है। इसकी सूचना न्यायालय को दिया तथा नगर थाना गए तो पुलिस ने भगा दिया। न्यायालय से वारंट निर्गत नामजद आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार नहीं किया गया तो मेरे या मेरे परिवार वालों के साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।
