स्वच्छ पेयजल को तरसे पक्का मझारी के लोग
मेंढर, 3 जुलाई । मेंढर के नक्का मझारी क्षेत्र के लोगों को पीने का पानी अपने घरों से कई किलोमीटर दूर से ढोना पड़ रहा है, जिसका एक उदाहरण वीडियो में देखा जा सकता है। इसका कारण यह है कि नक्का मंजरी के लोग स्वच्छ पेयजल सुविधा से वंचित हैं जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को कठिनाइयों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय मोहम्मद आसिफ ने जिला प्रशासन पुंछ और संबंधित जल शक्ति विभाग मेंढर से अपील की है कि नाका मंजरी के लोगों को स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि यहां के लोगों को इस भीषण गर्मी के मौसम में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने एसडीएम मेंढर से मांग की है कि वे हमारी वास्तविक समस्या को सुनें। ऐसा न हो पानी को लेकर लोग सड़क पर उतर आये।