• December 25, 2025

खोड़ गांव में मृतक युवक के जिंदा होने की खबर पूरी तरह झूठी

 खोड़ गांव में मृतक युवक के जिंदा होने की खबर पूरी तरह झूठी

अखानूर, 3 अगस्त। सब डवीजन खोड़ के गांव मग्याल गांव में 24 वर्षिय मृतक युवक के जिंदा होने की खबर पूरी तरह से झूठी है। दरअसल शनिवार को उस युवक का अंतिम संस्कार भी किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही मग्याल गांव के युवक को सांप ने काट लिया। इसके बाद उसका दो दिन तक जीएमसी जम्मू में उपचार चलता रहा। लेकिन बाद में उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

शुक्रवार को मृतक का मवी के किनारे अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो आसाम के कुछ मजदूर भी वहां मौजूद थे। इस दौरान उन्होनें सांप के काटने से मरे व्यक्ति का उपचार करने की बात कही। बाकी लोग भी इससे सहमत हो गए और इसका उचार करने लगे। शुक्रवार से लेकर शनिवार तक मृतक ने न तो सांस ली और न ही शरीर का कोई अंग हिलाया। इसे देखते हुऐ आज मृतक युवक का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *