• January 2, 2026

केदारनाथ मंदिर में प्यार का इज़हार पड़ा भारी, मोबाइल ले जाने पर लगी रोक

 केदारनाथ मंदिर में प्यार का इज़हार पड़ा भारी,  मोबाइल ले जाने पर लगी रोक

इन दिनों सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम मंदिर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की आपने बॉयफ्रेंड को केदारनाथ मंदिर के बाहर प्रोपोज़ करती नज़र आ रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूज़र्स काफी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आपको बता दें दरअसल,वायरल वीडियो में पिली साड़ी पहने लड़की नाम लड़की का नाम विशाखा बताया गया है। वह एक यूट्यूब व्लॉगेर है, विशाखा ने अकेले इंडिया की बाइक राइडिंग की हुई है। विशखा के इंस्ट्राग्राम पे काफी फॉलोवर भी है।

 

 

इस समय विशाखा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में आ चुकी है। विशाखा आपने बॉयफ्रेंड के साथ केदारनाथ मंदिर जाती है, दर्शन करती है और भगवान शिव को साक्षी मान आपने बॉयफ्रेंड को प्रोपोज़ कर देती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। कुछ लोग इसे गलत साबित कर रहे है, तो कुछ लोग इनका सपोर्ट भी कर रहे है। सोशल मीडिया पर इससे पहले भी केदारनाथ की काफी वीडियो वायरल हो चुकी है, जिसमे कोई अपने डॉगी को केदारनाथ के दर्शन कराने ले जा रहा है, तो कोई गर्भ गृह में नोट उड़ा रहा है। इस सभी वीडियो को देखते हुए गवर्नमेंट ने केदारनाथ में फ़ोन ले जाने पर रोक लगा दी है। इस फैसले के बाद कुछ लोगों की यह प्रतिक्रिया आ रही है की ‘करे कोई और, भरे कोई और’। साथ ही लोगों ने यह भी प्रतिक्रिया दी की ‘ऐसे लोगों को भगवान के दर्शन न करने दिए जाये।’

केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में यू-ट्यूबर्स, वीडियो, इंस्ट्राग्राम रील्स बनाने का रिवाज अलग ही चल रहा है। बाबा केदार के दर्शनों के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं किन्तु कुछ लोग यहां मंदिर के गर्भगृह से लेकर परिसर में वीडियो बनाकर वायरल करते नज़र आ रहे हैं। यात्रा के ढाई माह के बीच इस वर्ष केदारनाथ में यू-ट्यूबर्स, मोबाइल वीडियो, फेसबुक लाइव और इंस्टाग्राम रील्स बनाने वालों की भी बाढ़ आ रखी है। पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम तक हर कदम पर यू-ट्यूबर्स नजर आ रहे हैं। कई यात्री तो मंदिर के गर्भगृह में जाकर भी वीडियो बनाने से नहीं रुक रहे। बीते 2 माह में गर्भगृह की 4 वीडियो वायरल हो चुकी हैं।

 

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ब्लॉगर्स की हरकतों ने मंदिर समिति को परेशानी में डाला रखा है। चेतावनी के बाद भी ब्लॉगर्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे, कोई मंदिर परिसर में प्रेमी को प्रपोज कर रहा था तो कोई गर्भगृह में नोट उड़ा रहा था। कुछ लोगों ने ट्विटर पर कमेंट करते हुए कहा है कि व्लॉगर्स की इन हरकतों से बीकेटीसी की किरकिरी तो हुई है और लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी आहात पहुंची है। केदारनाथ की ही तरह अन्य धार्मिक स्थलों पर भी वीडियो या रील बनाने वाली प्रजाति पर प्रतिबंध लगना चाहिए। भक्ति की जगह अपनी व्यक्तिगत मौज-मस्ती के करतब दिखाना, अपने कृत्यों से रोमांस की जगह जैसा उसे बना देना शोभनीय नहीं है। इसपर कड़ा प्रतिबंध लगना चाहिए।

 

 ये भी पढ़ें ……..केदारनाथ मंदिर परिसर में रील्स बनाने वालों की अब खैर नहीं…..https://ataltv.com/those-who-make-reels-in-kedarnath-temple-premises-are-no-longer-well/

 

 

बी.के.टी.सी. का कहना है कि गर्भगृह में सभी यात्रियों को मोबाइल बंद कराने के बाद भेजा जा रहा है। कई लोग ड्रोन से कवरेज की अनुमति मांग रहे हैं लेकिन अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्हें रोकने के लिए भी मंदिर समिति के कार्याधिकारी ने पुलिस को पत्र देकर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।

केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा है कि अब श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने से पहले अनिवार्य रूप से अपना मोबाइल फोन बंद करने का नियम बनाया है. जिसके बाद अब जल्द ही मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *