• December 28, 2025

श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्पूर्ण हिन्दू समाज का दर्शन हो : प्रान्त प्रचारक

 श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्पूर्ण हिन्दू समाज का दर्शन हो : प्रान्त प्रचारक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहाकि श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पूर्ण हिन्दू समाज का है। अपने निकट कार्यक्रम स्थल मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक विचार, जाति, पंथ के लोग शामिल हों। प्रत्येक गांव के कार्यक्रम में हिन्दू संगम का नजारा दिखे और सम्पूर्ण हिन्दू समाज का दर्शन हों। 22 जनवारी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन शाम को घरों में प्रत्येक सदस्य की ओर से दीपक जलाया जाए और दीपमालाओं से घरों को भी सजाया जाएगा।

शहर के विवेकानंदनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के हाल में संघ विचार परिवार के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई। अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत, देश के पूज्य संत, महंत, महामण्डलेश्वर, प्रबुद्ध प्रतिष्ठित आध्यात्मिक सांस्कृतिक समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लगभग 10 हजार लोगों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। इस ऐतिहासिक अवसर तक पूरे काशी प्रांत में हिंदू-शक्ति के व्यापक जनजागरण हेतु चरणबद्ध ढंग से एक बड़े गृह संपर्क महाभियान की तिथि वार घोषणा कर दी गयी है। संघ के प्रांत प्रचारक रमेश ने इस महाअभियान की आज विधिवत घोषणा की।

उन्होंने बताया कि महाभियान के दौरान गृह संपर्क अभियान के लिए पहले खंड, मंडल और बस्ती स्तर पर समितियां गठित होगी। इसके बाद प्रत्येक गांव में 15 से 20 टोली बनेगी। प्रत्येक टोली में 5 कार्यकर्ता शामिल किए जाएंगे। इन टोलियों में महिला शक्तियां व विचार परिवार के अलावा सज्जन, प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी शामिल किया जाएगा। इन सारी समितियों के गठन के बाद 17 दिसम्बर तक इनके पास कलश, श्रीराम मंदिर का पूजित अक्षत, श्रीरामजी का चित्र और निमंत्रण पत्र पहुंच जाएगा। उसके बाद 20 दिसम्बर तक सभी न्याय पंचायत स्तर तक सामग्रियां पहुंचेगी। 24 दिसम्बर 2023 को टोली प्रमुख का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जिन्हें प्रशिक्षण में ही ग्राम पंचायतो तक पहुचाने वाली सामग्री प्रदान कर दी जाएगी। एक जनवरी से 20 जनवरी तक गृह संपर्क अभियान चलेगा।

रमेश ने कहा कि यह विश्व के सबसे बड़े संगठन की ओर से चलाया जाने वाला विश्व का सबसे बड़ा महाजनसंपर्क अभियान होगा। यह ”श्री राम जन्मभूमि रामलला प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क महाअभियान” के रूप में चलाया जाएगा। काशी प्रांत के 22 हजार गांवों में 55 हज़ार टोली बनाकर लगभग 3 लाख कार्यकर्ता के हाथों में पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर का चित्र एवं निमंत्रण पत्रक सबको देकर अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण देंगे।

आज यहां पूर्व विभाग संघचालक डॉ रमाशंकर मिश्र और प्रान्त प्रचारक रमेश की उपस्थिति में भारी उत्साह एवं जय श्रीराम के उद्घोष के बीच सुलतानपुर, कादीपुर, अमेठी व जगदीशपुर के जिला संघचालक व कार्यवाह को अयोध्या से आए पूजित अक्षत वाले कलश सौंप दिए गये। भारी उत्साह के बीच अपने ओजस्वी उद्बोधन में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए हुए प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा देशों दिशाओं में जाएं दल-बादल सा छा जाएं का संदेश लेकर कार्यकर्ता “राष्ट्र को राममय” करने के लिए हर गाँव गली मोहल्ले में पहुंचकर योजनानुसार सबको व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण पत्र सौंपेंगे। राम में राष्ट्र का स्वरूप प्रतिबिंबित होता है, इसलिए बगैर भेदभाव के सभी दलों, विचारों, पन्थो के लोगों तक संघ परिवार के कार्यकर्ता और समाज के हर व्यक्ति तक अपनी पहुंच बना कर उन्हे निमंत्रित करेंगें। इस अभियान में “एक भी हिंदू घर छूटने ना पाए, इसका पूरा ध्यान रखेंगे।”

आगामी 1 से 15 जनवरी 2024 तक चलने वाले इस महाभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की टोली को 15 दिनों में 100 घरों में संपर्क करना होगा। संपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ता सामाजिक समरसता का वातावरण पैदा करते हुए महासंपर्क अभियान में सभी स्थानीय प्रमुख मंदिरों की सूची, उनका स्थान, किस देवता का मंदिर है आदि विवरण भी कार्यकर्ता संग्रहित करेंगे। यह कार्यालय में डाटा के रूप में सुरक्षित रखे जाएंगे।

आगामी 22 जनवरी को 11:00 बजे से 1:00 बजे तक प्रांत के सभी मंदिरों में भजन-कीर्तन श्री राम, जय-जय राम, जय-जय राम का सामूहिक जाप तथा 11 से 12 तक सामूहिक आरती एवं 12 से 1:00 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जीवंत एवं सीधा प्रसारण कार्यकर्ताओं को दिखाया जाएगा। इस प्रसारण को सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लोग देख सके। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की जा सकती हैं। श्रीराम मंदिर आंदोलन से निर्माण तक के आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले काशी प्रांत के चयनित 3 हजार श्रीराम भक्त रामलला के दर्शन को 30 जनवरी 2024 को अयोध्या पहुंचेंगे।

बैठक में सह प्रान्त प्रचारक मुनीश , विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, सह विभाग प्रचारक ओम प्रकाश , नवनिर्वाचित विभाग संघचालक डॉ ए के सिंह, सह विभाग संघचालक डॉ ह्रदय राम, विभाग कार्यवाह नवीन , सह कार्यवाह अम्बिका , विभाग बौद्धिक प्रमुख डॉ राधाकृष्ण, सह विभाग बौद्धिक प्रमुख राकेश मणि त्रिपाठी, व्यवस्था माता प्रसाद शुक्ल व विभाग संपर्क प्रमुख डॉ पवनेश मिश्र आदि रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *