• January 1, 2026

The Dowry Nightmare in Kanpur: दहेज की हैवानियत ने याद दिलाई फ़िल्म ‘मेहंदी’ की कहानी, शादी के 24 घंटे बाद ही नवविवाहिता को घर से धक्के मारकर निकाला।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) शहर से एक अत्यंत हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। जूही क्षेत्र (Juhi Area) में एक नवविवाहिता को उसकी शादी के महज 24 घंटे के भीतर ही ससुराल वालों ने निर्ममता से प्रताड़ित किया और फिर दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। यह घटना 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘मेहंदी’ (Film Mehandi) के उस भयावह दृश्य को सच साबित करती है, जहाँ एक नई-नवेली दुल्हन को दहेज लोभियों की बर्बरता का शिकार होना पड़ता है। दुल्हन के हाथों की मेहंदी (Mehandi) का रंग भी नहीं छूटा था कि उसकी जिंदगी नरक बन गई। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने पति समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आखिर शादी के तुरंत बाद यह घटनाक्रम कैसे हुआ, ससुराल वालों की मांगें क्या थीं, और अब इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है, जानते हैं विस्तार से…

धूमधाम से हुआ निकाह, 24 घंटे में नरक की शुरुआत

कानपुर (Kanpur) की दाक्षिण कमिश्नरेट (Dakshin Commissionerate) के जूही थानाक्षेत्र (Juhi Police Station) की निवासी 22 वर्षीय लुबना बानो (Lubna Bano) का निकाह (Nikah) बीती 29 नवंबर 2025 को बड़े ही धूमधाम से मोहम्मद इमरान (Mohammad Imran) (25) पुत्र रवि (Ravi) निवासी जूही के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज (Muslim Rituals) से संपन्न हुआ था। मायके वालों ने लाखों रुपये खर्च करके बेटी को विदा किया और सामर्थ्य अनुसार गहने, नकदी और फर्नीचर (Furniture) दिल खोलकर दिया। लेकिन दुल्हन (Bride) के ससुराल पहुंचते ही, उसके लिए खुशियों के दरवाज़े नहीं, बल्कि प्रताड़ना (Harassment) और नरक (Hell) के दरवाज़े खुल गए। यह घटनाक्रम दिखाता है कि दहेज (Dowry) की लालसा किस तरह सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों को पल भर में ध्वस्त कर देती है।

ससुराल पहुँचते ही फूलों की जगह गालियों की बौछार

30 नवंबर की शाम जब लुबना (Lubna Bano) पहली बार अपने ससुराल पहुँची, तो आरोप है कि दरवाज़े पर उसका स्वागत फूलों से नहीं, बल्कि गालियों और थप्पड़ों की बौछार से किया गया। दुल्हन ने अपनी शिकायत में पति मोहम्मद इमरान (Mohammad Imran), ससुर रवि (Ravi), ननद गुड्डन (Guddan), जेठ इरफान (Irfan), जेठानी खुशनुम (Khushnum), बहनोई मेराज (Meraj), बुआ बेबी (Baby) और चाचा कवि (Kavi) सहित कुल आठ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दुल्हन का कहना है कि सभी ने उसे घेर लिया और ऊँची आवाज़ में चिल्लाते हुए कहा कि “तेरे बाप ने कुछ दिया ही नहीं।” उन्होंने तत्काल फोन करके 2 लाख रुपये कैश (Cash) और एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल (Royal Enfield Bullet Motorcycle) की मांग की, धमकी दी कि मांग पूरी न होने पर उसे तड़पा-तड़पाकर मार डालेंगे।

दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाला

लुबना बानो (Lubna Bano) ने जब ससुराल वालों से यह कहा कि उसके पिता (Father) के पास अब और पैसे नहीं हैं, तो उन सभी का असली और क्रूर चेहरा सामने आ गया। लुबना का आरोप है कि उसके पति मोहम्मद इमरान (Mohammad Imran) ने उसे जोरदार थप्पड़ (Slapped) मारे। वहीं, ननद गुड्डन (Guddan) और जेठानी खुशनुम (Khushnum) ने उसके बाल पकड़कर खींचे। ससुर रवि (Ravi) ने उसे गंदी-गंदी गालियाँ दीं, और बाकी के आरोपी भी इस प्रताड़ना में शामिल रहे। इसके बाद सभी ने मिलकर नवविवाहिता लुबना को घर से बाहर फेंक (Threw Out) दिया। रोती-चीखती और अकेली लुबना (Lubna Bano) रात में ही वापस अपने मायके (Parental Home) पहुँच गई, जहाँ उसने अपने साथ हुई बर्बरता की पूरी कहानी बताई।

पुलिस ने BNS की धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

इस निर्मम घटना के बाद, 2 दिसंबर को लुबना बानो (Lubna Bano) अपने माता-पिता और भाइयों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय (Police Commissioner’s Office) पहुँची और रोते हुए अपना पूरा दर्द बयान किया। पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले अभी भी उसे फोन करके धमकी दे रहे हैं कि यदि पैसे और बुलेट (Bullet) नहीं लाई तो वे उसे तलाक (Divorce) दे देंगे। पीड़िता के पिता ने बताया कि निकाह (Nikah) में करीब 10-12 लाख रुपये (10-12 Lakh Rupees) खर्च करने के बावजूद भी ससुराल वालों की भूख नहीं मिटी। शिकायत मिलते ही जूही पुलिस (Juhi Police) तुरंत हरकत में आई। थाना प्रभारी (Station Incharge) के निर्देश पर सभी आठ आरोपियों के ख़िलाफ़ दहेज अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ BNS (भारतीय न्याय संहिता) की सख्त धाराओं के तहत मुकदमा (FIR) दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी (Arrest) की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *