• December 27, 2025

‘देश अब रिफॉर्म एक्सप्रेस के फुल स्पीड में’, NDA बैठक में बोले PM मोदी; बंगाल चुनाव को बताया अगला बड़ा लक्ष्य

नई दिल्ली: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई NDA संसदीय दलों की महत्वपूर्ण बैठक में PM ने साफ कर दिया कि देश अब सुधारों के ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ फेज में पूरी रफ्तार से दौड़ रहा है। बैठक में मौजूद सभी सहयोगी दलों के सांसदों को PM ने जनता के बीच जाने और बंगाल विधानसभा चुनाव को अगला बड़ा लक्ष्य बनाने का मंत्र दिया।सुधार सिर्फ आर्थिक नहीं, पूरी तरह ‘नागरिक केंद्रित’PM मोदी ने जोर देकर कहा,
“हमारे सारे रिफॉर्म्स सिर्फ रेवेन्यू या अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं हैं। ये पूरी तरह नागरिक केंद्रित हैं। लक्ष्य है कि आम आदमी की रोजमर्रा की रुकावटें दूर हों और वह अपनी पूरी क्षमता से आगे बढ़ सके।”
30-40 पेज के फॉर्म और बार-बार कागजात जमा करने का कल्चर होगा खत्मPM ने कहा,
“हम 30-40 पेज के फॉर्म भरवाने और बार-बार एक ही डेटा जमा कराने के पुराने कल्चर को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं। अब सेवाएं नागरिकों के दरवाजे पर पहुंचेंगी।”
उन्होंने गर्व के साथ याद दिलाया कि सरकार ने सेल्फ-सर्टिफिकेशन की छूट देकर जनता पर भरोसा जताया है और पिछले 10 साल में इसका एक भी गलत इस्तेमाल नहीं हुआ।सांसदों को दिए ये खास टास्क

  • अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहें और जनता से सीधा संवाद बनाए रखें
  • आगामी बजट के लिए सुझाव और फीडबैक दें
  • स्थानीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें
  • बिहार की शानदार जीत के बाद अब पूरा फोकस पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर

PM मोदी ने कहा, “रिफॉर्म एक्सप्रेस को हर घर तक पहुंचाना है। सांसदों को जनता की असली समस्याएं सक्रिय रूप से सरकार तक पहुंचानी हैं।”बैठक में सभी NDA सहयोगी दलों के नेता और सांसद मौजूद रहे। बंगाल चुनाव को लेकर बनी इस नई रणनीति ने NDA खेमे में जबरदस्त उत्साह भर दिया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *