लखनऊ-हरदोई फोरलेन के ठेकेदार एजाज पर सरिया चोरी का आरोप
![लखनऊ-हरदोई फोरलेन के ठेकेदार एजाज पर सरिया चोरी का आरोप](https://ataltv.com/wp-content/uploads/2023/06/hardoi-bridge_320.jpg)
लखनऊ-हरदोई फोरलेन एनएच 731 बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी दौरान निर्माण कार्य करा रही पीएनसी इन्फ्राटेच लिमिटेड के ठेकेदार एजाज अहमद पर सरिया चोरी करने का आरोप लगा है।
उल्लेखनीय है कि पीएनसी इन्फ्राटेच लिमिटेड के मालिक नवीन जैन एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। नवीन जैन के संज्ञान में कम्पनी के कर्मचारियों ने समूचा प्रकरण ध्यान में दिया है।
इस कम्पनी की ओर से शनिवार को ट्वीट किया गया है कि हरदोई-लखनऊ फोरलेन-एन.एच-731(पीकेजी-3) का काम नवीन जैन की कम्पनी पीएनसी इन्फ्राटेच लिमिटेड कर रही है। उस साईट पर एजाज अहमद ठेकेदार पुल में उपयोग होने वाले सरिया को कम्पनी से लेकर चोरी से बेच रहा है, जिससे पुल कमजोर होने की संभावना है। एजाज अहमद पर तुरन्त कार्रवाई करें, जिससे कम्पनी की बदनामी न हो।
कम्पनी कर्मचारियों के अनुसार फोरलेन के लिए चल रही साईट पर ठेकेदार एजाज अहमद कम्पनी से सरिया लता है। पुल में उपयोग होने को आ रही सरिया को एजाज लाकर चोरी से बेच देता है।
यह मामला भारीतय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की जानकारी में भी आया है। जिसकी सत्यता की जांच करायी जा रही है। बताया जा रहा है कि लखनऊ-हरदोई फोरलेन एनएच 731 के निर्माण कार्य के दौरान जो सरिया चोरी हुई है, इसका मतलब निर्माणाधीन पुल में जितना सरिया लगना चाहिए था, उतना नहीं लगा है। उक्त पुल के कमजोर होने की प्रबल सम्भावना है।
![Digiqole Ad](http://ataltv.com/wp-content/uploads/2022/12/4963471645923771582.jpg)