• October 22, 2025

देशभक्ति गीत सुनकर गदगद नजर आये दर्शक, भाषण प्रतियोगिता में दिखीं प्रतिभाएं

 देशभक्ति गीत सुनकर गदगद नजर आये दर्शक, भाषण प्रतियोगिता में दिखीं प्रतिभाएं

‘जी-20’ में भारत की अध्यक्षता’ के उत्सव की शृंखला में आकाशवाणी, लखनऊ ने स्थानीय डी.पी.एस, एल्डिको, लखनऊ में ‘लोकतंत्र के विविध रंग’ विषय पर ‘यूथ कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देश भक्ति गीत और राग मियां मल्हार सुनकर दर्शक गदगद हो गये। सभी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आये। भाषण प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभा को देखकर बड़े लोग भी दंग रह गये।

कार्यक्रम प्रमुख मीनू खरे ने कहा कि यह भारत के लिए एक गौरव का विषय है। इस उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आकाशवाणी, लखनऊ द्वारा भी ‘जी-20’ में भारत की अध्यक्षता के उत्सव से सम्बंधित आयोजन किये जा रहे हैं। मीनू खरे ने बताया कि जी-20 युवा संवाद शृंखला में इसके पहले भी कुछ कार्यक्रम हो चुके हैं, अपितु किसी विद्यालय के साथ यूथ कॉन्क्लेव करवाने की यह प्रथम पहल है।

कॉन्क्लेव के मुख्य वक्ता सिद्धार्थ वर्मा ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारा लोकतंत्र ही हमारी पहचान है। भारतीय लोकतंत्र की विविधता एवं महत्ता के बारे में युवाओं को जागृत करते हुए उन्हें हमारी सांस्कृतिक विरासत, भारत का गौरवपूर्ण इतिहास एवं भविष्य में युवाओं की भूमिका पर बात की और युवाओं को प्रेरणात्मक सन्देश दिए।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में ‘भारतीय लोकतन्त्र के विविध रंग’ विषय पर छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 12 के छात्र दिव्यांश राय ने प्रथम, कक्षा 10 की छात्रा अदिति सिंह ने द्वितीय एवं कक्षा 12 की छात्रा याशिका चंद्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शगुन सेहरा, अदिति शुक्ला एवं अंशिका शुक्ल को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।

कुमारी महुआ और कुमारी प्रतीक्षा ने देशभक्ति गीत “हमें अपने वतन पर नाज़ है” एवं राग मियां मल्हार और सूर मल्हार की सुन्दर प्रस्तुति की। कार्यक्रम के अंत में डी पी एस के विद्यार्थियों द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किया गया। सभी कलाकारों की सुन्दर एवं सुरीली प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मन लुभाया। अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रस्तुत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शोभित गुप्ता और रोली शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम प्रमुख मीनू खरे, डी.पी.एस, एल्डिको की प्रधानाचार्या मनीषा अन्थवाल, सिद्धार्थ वर्मा, मण्डलीय वाणिज्यिक प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, रश्मि चौधरी, और डॉ. सुशील कुमार राय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *