मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 9 जुलाई तक और बारिश होने का अनुमान जताया
जम्मू-कश्मीर में गुरूवार से बारिश जारी है जिससे तापमान में गिरावट आई। हालांकि मौसम विभाग ने शुक्रवार को 9 जुलाई तक और बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में आज सुबह तक श्रीनगर में 1.2 एमएम, काजीगुंड में 1.4 एमएम, पहलगाम में 7.8 एमएम, कुपवाड़ा में 2.7 एमएम, कोकेरनाग में 10.2 एमएम, गुलमर्ग में 0.6 एमएम, बनिहाल में 3.4 एमएम, कटरा 0.6 एमएम और भद्रवाह 0.8 एमएम बारिश हुई। उन्होंने कहा 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और रुक.रुक कर बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा शहर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू में पिछली रात के 24.5 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल में न्यूनतम तापमान 17.9, बटोत में 18.5, कटरा में 21.5 और भद्रवाह में 15.8 दर्ज किया गया। लद्दाख के लेह और कारगिल में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस और 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
