टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद टी20 मचाएगा धमाल, हार्दिक करेंगे कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद टी 20 में धमाल मचाने के लिए तैयारी में जुट गई है। यह सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया से हार्दिक कप्तानी करेंगे। वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट खुद को टी20 की चुनौती को जीतने की तैयारी में है। यह युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का यह एक सुनहरा मौका होगा क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के साथ टीम इंडिया उतरेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता। इस बार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम में मुकेश कुमार, यशस्वी जयसवाल और तिलक जैसे होनहार खिलाड़ी दिखेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग के प्रदर्शन के दम पर यशस्वी जयसवाल और तिलक को भारतीय टी20 टीम में मौका मिला है। रवि बिश्रोई की वापसी के साथ युजेंद्र चहल ,अक्षर पटेल और कुलदीप यादव स्पिन की बागडोर संभालेंगे। बता दे आपको भारतीय शीर्षक्रम में ईशान किशन ,शुभम गिल और यशस्वी जयसवाल रहेंगे वहीं मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या , सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी करते दिखेंगे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकेश कुमार के अलावा अर्शदीप सिंह,उमरान मलिक और आवेश खान गेंदबाजी करते दिखेंगे। बात करे अगर वेस्टइंडीज की तो टेस्ट और वनडे सीरीज हारने के बाद उसका मनोबल काफी गिरा हुआ है। आठ अगस्त को सीरीज का अगला मैच इकाना में खेला जाएगा और आखिरी के दो मैच 12 और 14अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।
