बेगूसराय में करीब आठ सौ जगहों पर दी गई महात्मा गांधी को ”स्वच्छांजलि”

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छता की स्वच्छांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज बेगूसराय वासियों ने एक साथ मिलकर एक घंटे का श्रमदान किया है। इस अभियान के तहत प्रशासनिक स्तर पर जिले के 217 पंचायत के 790 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें लाखों लोगों ने डीएम एवं जिले के सभी पदाधिकारी, विधायक, मेयर, प्रमुख, उपप्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष एवं सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, शिक्षक, छात्र-छात्रा, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, नमामि गंगे के वोलेंटियर, जीविका दीदी एवं पदाधिकारी, स्वयं सेवी संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर श्रमदान किया।
इन 790 जगहों में सिंगल यूज प्लास्टिक, लेगेसी वेस्ट, मंदिर, स्कूल, सड़क किनारे, पोखर, घाट, नदी के किनारे आदि जगहों पर साफ-सफाई का अभियान चलाया गया। सभी ने शपथ लिया है कि अब हममें से कोई भी गंदगी नहीं फैलाएंगे। पर्यावरण को स्वच्छ सुंदर बनाने में हमेशा अपना योगदान देते रहेंगे। गांधी जी के सपने को हम सब मिलकर साकार करेंगे। जिला को स्वच्छता से समृद्धि की ओर अग्रसर करने में भूमिका निभाएंगे।
आरपीएफ गढ़हारा बटालियन के अधिकारियों एवं जवानों ने दिनकर ग्राम सिमरिया में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत मुखिया के नेतृत्व में श्रमदान किया। इसकी शुरुआत राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के आवास से किया गया। आरपीएफ के जवानों ने सबसे पहले दिनकर आवास के आसपास सफाई की। उसके बाद गांव के सड़कों को साफ करते हुए दिनकर पुस्तकालय एवं दिनकर उच्च विद्यालय पहुंचे।
