• October 19, 2025

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला समेत नारायणपुर के लिए भारी बारिश का अलर्ट

 छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला समेत नारायणपुर के लिए भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने रायपुर, राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर,सरगुजा समेत नारायणपुर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।विभाग ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में तीन सिस्टम सक्रिय हुए हैं। जिसके चलते प्रदेश में बार फिर से बारिश शुरू होगी।आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका उदयपुर, इंदौर, बैतूल, गोंदिया, रायपुर, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। एक साइक्लोन सर्कुलेशन छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है और यह 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से लेकर सात सितंबर तक 810.2 मिमी वर्षा हुई है,जबकि सामान्य रूप से 999.5 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। इस प्रकार प्रदेश में 19 फीसद कम बारिश हुई है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1398.1 मिमी बारिश हुई है,जो सामान्य से 19 फीसद ज्यादा है। साथ ही सरगुजा में सबसे कम बारिश 417.7 मिमी हुई है,जो सामान्य से 61 फीसद कम है।जबकि प्रदेश के सुकमा जिले में 20 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।

गुरुवार दोपहर बाद रायपुर समेत कई जिलों में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। शाम तक बारिश का दौर चलता रहा।बारिश के बाद भाठागांव और महादेव घाट रोड समेत राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में इस वर्ष बारिश काफी पिछड़ी हुई है और इसका असर धान की फसल के साथ जलाशयों पर भी पड़ा है। गंगेरल बांध में अभी तक केवल साढ़े 18 टीएमसी जलभराव है। यह काफी कम है।इसके साथ ही मरूमसिल्ली में डेढ़ टीएमसी, दुधावा में साढ़े छह टीएमसी और सोंढूर बांधों में सवा तीन टीएमसी जलभराव है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *