सुनीता आहूजा का दावा, बोलीं- गोविंदा और मेरा झगड़ा एक ही बात पर होता है वो ये…
सुनीता आहूजा और गोविंदा की शादी को 35 साल से ज्यादा हो चुके हैं। उनके दो बच्चे हैं – टीना और यशवर्धन आहूजा। गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार हैं, वहीं सुनीता अब अपने बेबाक अंदाज और बोल्ड बयानों के वजह से इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने खुलासा किया है कि उनके पति गोविंदा के साथ उनके झगड़े क्यों हो रहे हैं।
सुनीता ने कहा कि गोविंदा के आस-पास ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो उन्हें गुमराह कर रहे हैं, लेकिन वह सच बोलती हैं, जो गोविंदा को पसंद नहीं आता। इंस्टेंट बॉलीवुड काे दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, “गोविंदा से एक ही बात पर झगड़ा होता है, मैं उसको बोलती हूं, तू काम कर। उसने मुझे 6-7 साल पहले बोला था के मैं सिल्वेस्टर स्टेलोन बनके दिखाऊंगा, क्योंकि वह मेरा पसंदीदा है। मैंने कहा वह इस जन्म में तो होने नहीं वाला, अगले जन्म में तू मुझे पति के रूप में नहीं, बेटे के रूप में चाहिए।”
सुनीता ने आगे कहा, “मैं उनसे कहती हूं, तू लीजेंड एक्टर है, तेरे जैसा एक्टर आज तक हुआ नहीं है। आप जिन चार लोगों के साथ बैठे हैं, उनकी वजह से आप अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। वे आपको अच्छी चीजें नहीं सिखा रहे हैं। सब फालतू बात सिखा रहे हैं। अच्छे लोगों के साथ बैठो।”
सुनीता ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, “मैं किसी के बाप की चमचागिरी नहीं करती। मैं सच बोलती हूं इसलिए उसको गुस्सा आता है। सच सुनने के लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए। एक बीवी हमेशा अपने पति का अच्छा चाहेगी। मां कभी अपने बच्चे का बुरा नहीं चाहेगी। पर उनको सद्बुद्धि नहीं देते भगवान। मैं टीना और यश को भी सच बोलती हूं, सच बोलती रहूंगी और अगर सच नहीं सुनना तो अगली बार मुझसे पूछो मत।”
आगे अपने स्वभाव के बारे में बात करते हुए सुनीता ने कहा, “आज मेरी गलती अगर हो ना, मैं पांव पड़के माफी मांगू। अगर मेरी गलती ना हो, मैं किसी के सामने सर ना झुकाऊं, सिवाय मेरे भगवान के।
