एनयूजेआई उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बने सुनील पांडेय

हरिद्वार, 04जुलाई । देश के पत्रकारों की प्रमुख संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट-इंडिया (एनयूजेआई) की उत्तराखंड इकाई के चुनाव की प्रक्रिया में राज्य के वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडेय सर्वसम्मति से नये अध्यक्ष चुने गए।
हरिद्वार में सम्पन्न हुई प्रक्रिया में एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष रास बिहारी की मौजूदगी में हुए चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष संजय तलवार को मुख्य संरक्षक बनाया गया है। सुनील दत्त पांडे को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पूर्व अध्यक्ष संजय तलवार ने रखा, जिसका समर्थन कैलाश जोशी व आदेश त्यागी ने किया। दोनों वरिष्ठ पदाधिकारी संगठन को विस्तार देने के अलावा पत्रकार हितों के लिए मिलकर काम करेंगे। कार्यकारिणी की घोषणा राष्ट्रीय पदाधिकारियों से परामर्श के बाद की जाएगी।
इस अवसर पर एनयूजे-आई के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र कन्नौजिया, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, प्रदेश संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा, दिनेश जोशी, निवर्तमान प्रदेश महासचिव सुशील त्यागी, हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा, मनोज लोहनी, धर्मेंद्र चौधरी, एनयूजे हरिद्वार के जिला अध्यक्ष आदेश त्यागी, महासचिव डॉ. शिवा अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष हरिद्वार राहुल वर्मा, सुनील पाल सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
