समर स्पेशल ट्रेन: 9 मई से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल, रूट और स्टेशन तय किए गए, देखें पूरी डिटेल
लखनऊ, 25 अप्रैल 2025: गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें 9 मई 2025 से शुरू होंगी। सेंट्रल रेलवे और अन्य जोनल रेलवे ने इन ट्रेनों के शेड्यूल, रूट और स्टेशनों की पूरी जानकारी जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है, खासकर उन लोगों के लिए जो लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर जैसे शहरों से यात्रा करते हैं।
लखनऊ और वाराणसी के लिए समर स्पेशल ट्रेन
लखनऊ और वाराणसी जैसे शहरों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। ट्रेन नंबर 04217/04218 वाराणसी-लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन 9 मई 2025 से 21 जुलाई 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में प्रतिदिन संचालित होगी।
-
ट्रेन नंबर 04217 (वाराणसी-लखनऊ): यह ट्रेन वाराणसी से प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन जौनपुर, सुल्तानपुर और फैजाबाद जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।
-
ट्रेन नंबर 04218 (लखनऊ-वाराणसी): यह ट्रेन लखनऊ से दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी और रात 8:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन भी उसी रूट पर रुकेगी।
-
कंपोजिशन: इस ट्रेन में 1 एसी-2 टियर, 4 एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, और 4 सामान्य डिब्बे होंगे।
प्रयागराज से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन
प्रयागराज से मुंबई के बीच भी एक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 01045/01046 प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 मई से शुरू होगी और 2 जुलाई 2025 तक चलेगी।
-
ट्रेन नंबर 01045 (एलटीटी-प्रयागराज): यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर मंगलवार दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसaval, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना और माणिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
-
ट्रेन नंबर 01046 (प्रयागराज-एलटीटी): यह ट्रेन प्रयागराज से हर बुधवार शाम 6:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:05 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
-
कंपोजिशन: इस ट्रेन में 1 एसी फर्स्ट क्लास, 3 एसी-2 टियर, 15 एसी-3 टियर, 1 हॉट बफे कार और 1 जेनरेटर कार होगी।
गोरखपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर से मुंबई के बीच भी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 मई से 28 जून 2025 तक चलेगी।
-
ट्रेन नंबर 01123 (एलटीटी-गोरखपुर): यह ट्रेन हर शुक्रवार दोपहर 12:15 बजे एलटीटी से रवाना होगी और अगले दिन शाम 6:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण, भुसaval, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, वाराणसी और मऊ स्टेशनों पर रुकेगी।
-
ट्रेन नंबर 01124 (गोरखपुर-एलटीटी): यह ट्रेन गोरखपुर से हर शनिवार रात 9:15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
-
कंपोजिशन: इस ट्रेन में 1 एसी-2 टियर, 5 एसी-3 टियर, 10 स्लीपर क्लास और 4 सामान्य डिब्बे होंगे।
अन्य रूट्स और स्टेशन
सेंट्रल रेलवे ने कुल 854 समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जिसमें से कई ट्रेनें उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। कुछ अन्य महत्वपूर्ण रूट्स और स्टेशन इस प्रकार हैं:
-
मुंबई-कर्मली रूट: ट्रेन नंबर 01151/01152 मुंबई सीएसएमटी-कर्मली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 मई से 5 जून 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दादर, थाणे, पनवेल, रत्नागिरी और कणकवली जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।
-
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-तिरुवनंतपुरम रूट: ट्रेन नंबर 01063/01064 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम नॉर्थ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 मई से 29 मई 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन पनवेल, रत्नागिरी, मंगलुरु जंक्शन, कन्नूर और कोट्टायम जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।
टिकट बुकिंग और सलाह
इन समर स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। यात्री UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और टिकट जल्दी बुक करें, क्योंकि गर्मियों में सीटों की मांग बहुत ज्यादा होती है।
