• October 16, 2025

समर कैंप के समापन पर वीटी को किया गया सम्मानित

 समर कैंप के समापन पर वीटी को किया गया सम्मानित

ग्रीष्मावकाश में चलने वाले समर कैंप के समापन के मौके पर अररिया के आदर्श मध्य विद्यालय ककोड़वा में बुधवार को समारोह आयोजित कर सभी प्रखंड के दो दो वीटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार और डीपीओ साक्षरता राशिद नवाज ने समर कैंप के बेहतर संचालन के लिए सभी शिक्षा सेवक और वीटी की प्रशंसा करते हुए सफल संचालन के लिए विशेष रूप से बधाई दी।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा भीषण गर्मी में आप सभी ने जो काम किया है,वह प्रशंसनीय है।उन्होंने बताया कि समर कैंप को सफल बनाने वाले सभी शिक्षा सेवक ,वीटी एवं अन्य लोगों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

उल्लेखनीय हो कि गर्मी छुट्टी में विशेष समर कैंप का आयोजन कर वर्ग छह और सात के कमजोर बच्चों को गणित और अन्य भाषा संबंधी जानकारी दी।मौके पर प्रथम केडीआरजी कृष्णा कुमार ,साक्षरता केएसआरपी चंदन कुमार लालू,पूर्व एसआरपी कमर आलम ,चांदनी कुमारी,प्रथम के सभी बीआरजी ,साक्षरता के केआरपी ने अपनी अहम भूमिका निभाई।कृष्णा कुमार विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया कि समर कैंप में कुल एक हजार शिक्षा सेवक,चार हजार वीटी और अन्य लोगों के द्वारा जिले के कुल चौवन हजार बच्चों को लाभान्वित किया।विशेष कैंप एक माह तक गर्मी की छुट्टी में संचालित किया गया, जो सुबह में दो घंटा बच्चों को खेल खेल के माध्यम से कमाल मॉड्यूल के माध्यम से पढ़ाया जाता था।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *