सुगौली में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवती का शव

जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरा सरेह में पेड़ से लटके एक युवती का शव शनिवार को पुलिस ने बरामद किया है। मृतका हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी मुन्नीलाल महतो की 18 वर्षीय पुत्री है।
बताया गया कि मृतका अपने मौसा के घर सुगौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 20 बंगरा निवासी स्व रंगीला चौधरी के यहां पिछले कई वर्षों से रह रही थी। शनिवार की सुबह लोग बंगरा सरेह में गए तो पेड़ से लड़की लटकी हुई थी।घटना की खबर लगते ही लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई दिलीप सिंह ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली और शव को पेड़ से नीचा उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतका बचपन से ही हंसी- खुशी अपने मौसी के साथ रहती थी।युवती की शादी भी मई महीने में होनी थी।और परिजन शादी के तैयारी में भी लगे हुए थे। शुक्रवार की शाम युवती मोबाइल से किसी युवक से बातचीत कर रही थी।जिसको लेकर परिजनों ने उसे काफी समझाया बुझाया।
इसी बीच शनिवार को यह घटना घट गई। वही परिजन बगल के ही व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है।थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया युवती की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों के द्वारा दिये गए आवेदन पर केस दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जा रही है।
