अभाविप ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

छात्रों की मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सड़क पर उतरकर छात्रों के साथ प्रदर्शन किया। छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द उनकी मांग पूरी होने का आश्वासन दिया।
उरई नगर के दयानन्द वैदिक महाविद्यालय के छात्रों में महाविद्यालय में अनियमिताओं का आरोप लगाया है। इसको लेकर शनिवार को छात्रों के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी उनके साथ प्रदर्शन में शामिल हुआ। छात्रों की मांगों को जल्द पूरा करने की बात रखी है।
छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय के पुराने परिसर में ही पुस्तकालय व वाचनालय की उचित व्यवस्था की जाए। विद्यालय में साफ-सफाई और बिजली वायरिंग की मरम्मत कराई जाए। महाविद्यालय में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अनुकूल रैंप व शौचालय का निर्माण कराया जाए।
