राजगढ़ः निर्माणाधीन पानी की टंकी से 94 हजार का सामान चोरी
राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मूंजखेड़ा स्थित निर्माणाधीन पानी की टंकी के समीप से अज्ञात बदमाश रविवार की रात 94 हजार रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सुपरवाईजर चंदर पुत्र बीरमसिंह तंवर निवासी अमरगढ़ थाना कालीपीठ ने बताया कि रविवार की रात ग्राम मूंजखेड़ी स्थित निर्माणाधीन पानी की टंकी के समीप से अज्ञात बदमाश स्टीलवेलर, बेसिक फ्रेम, टावर स्पेंडर, जैक यू हेड, फूट प्लेट सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत 94 हजार रुपये है। पुलिस ने मौका-मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की।



